Ujjain : चाइनीज मांझा बेचने वालों पर चला शिवराज का बुलडोजर, दुकानों की हुई तलाशी

Chinese Manjha : शहर के पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने कहा, 'उज्जैन जिले में चीनी मांझे की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां दो कारोबारी मांझा बेचते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस ने दोनों कारोबारियों पर बुलडोजर चलाया है।

Chinese Manjha : प्रतिबंधित चीनी मांझा की बिक्री के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की। कुछ दिनों पहले पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले चीनी मांझा से एक लड़की का गर्दन कट गया था। इस घटना में लड़की की मौत हो गई। इसके बाद शहर में चीनी मांझा बेचने की शिकायतें पुलिस को मिली थीं। बता दें कि चीनी मांझा के क्रय, विक्रय और भंडारण को लेकर उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधित कर दिया है। उनका स्पष्ट निर्देश है कि यदि कोई भी व्यक्ति नियम का उल्लंघन करेगा तो उसकी अचल संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। इस चेतावनी को हल्के में लेने वाले व्यापारी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया।

दुकानों की हुई तलाशी

शहर के पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने कहा, 'उज्जैन जिले में चीनी मांझे की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां दो कारोबारी मांझा बेचते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस ने दोनों कारोबारियों पर बुलडोजर चलाया है। चीनी मांझे से गला कटने की वजह से बीते दिनों एक लड़की और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस घरों के छतों की जांच कर रही है। बाजार में भी दुकानों की तलाशी ली जा रही है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited