Ujjain : चाइनीज मांझा बेचने वालों पर चला शिवराज का बुलडोजर, दुकानों की हुई तलाशी
Chinese Manjha : शहर के पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने कहा, 'उज्जैन जिले में चीनी मांझे की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां दो कारोबारी मांझा बेचते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस ने दोनों कारोबारियों पर बुलडोजर चलाया है।
दुकानों की हुई तलाशी
शहर के पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने कहा, 'उज्जैन जिले में चीनी मांझे की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां दो कारोबारी मांझा बेचते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस ने दोनों कारोबारियों पर बुलडोजर चलाया है। चीनी मांझे से गला कटने की वजह से बीते दिनों एक लड़की और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस घरों के छतों की जांच कर रही है। बाजार में भी दुकानों की तलाशी ली जा रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited