MP Police का शर्मनाक चेहरा आया सामने, बुजुर्ग मह‍िला को घसीटते हुए ले गए पुल‍िसवाले

Morena News: मध्य प्रदेश पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर मुरैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने खाकी को शर्मसार कर दिया है। इस वीडियो में पुलिसवाले वृद्ध महिला को घसीटते हुए अपनी गाड़ी तक ले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

MP Police

मध्य प्रदेश में खाकी का शर्मनाक चेहरा आया सामने

Madhya Pradesh: एमपी के मुरैना से खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो (Video) सामने आया है। मुरैना (Morena) में शनिवार को पुलिस एक टीम पुरा गांव में रहने वाले साहब सिंह को एक मामले में पकड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान जब पुलिस साहिब सिंह को जबरन थाने ले जाने की कोशिश करने लगी तो बीच में उसकी बुजुर्ग मां और पत्नी आ गईं। इस दौरान सिपाहियों ने न सिर्फ दोनों महिलाओं के साथ बदलूकी की बल्कि बुजुर्ग मां को जबरन घसीट कर पुलिस की गाड़ी में भी बैठाने की कोशिश करने लगे।

जबरन घसीटा

इस दौरान पुलिस टीम के साथ कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी और सिपाही ने महिला को हाथ से पकड़कर न सिर्फ घसीटा बल्कि जबरन गाड़ी में भी बैठाया। इसी दौरान मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस घटना पर कोई भी बयान नहीं आया है। कुछ पुलिसकर्मी 100 डायल गाड़ी से उसके घर पहुंचे जब वह खाना खा रहा था।उसी समय पुलिसकर्मियों ने उसे ले जाने की बात कही तो साहब सिंह ने खाना खाकर थोड़ी देर में आने की बात कही लेकिन वह नहीं माने और साहब सिंह के साथ मारपीट करने लगे।

वीडियो हुआ वायरल

साहब सिंह को बचाने उसकी माँ और पत्नी आई तो पुलिस आरक्षकों ने वृद्ध माँ और उसकी पत्नी से गन्दी गालियां देते हुए मारपीट की। जब इतने से मन नही भरा तो वृद्ध मां को घर से घसीटते हुए ले जाने लगे। साहब सिंह पीछे बचाने के लिए दौड़ा परंतु पुलिसकर्मियों को जरा भी दया नहीं आई। इस दौरान घटना का वीडियो भी बना लिया गया। घटना को लेकर अभी तक पुलिस अधिकारियों का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited