MP Politics: कमलनाथ ने कह दी कांग्रेस छोड़ने की बात! बोले- अगर आप मुझे विदाई देना चाहते हैं तो...

Congress News: कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर आप मुझे विदाई देना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो रही है, बीते कुछ दिनों से पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चा तेज थी।

कमलनाथ ने कहा- अगर कार्यकर्ता चाहते हैं तो वह पार्टी छोड़ देंगे।

Kamal Nath in Congress: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने आप को उन पर नहीं 'थोपेंगे' और अगर वे चाहते हैं तो वह पार्टी 'छोड़ देंगे।' अपने गढ़ छिंदवाड़ा के हर्रई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए 77 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्हें कई वर्षों से कार्यकर्ताओं का प्यार और विश्वास मिलता रहा है।

कमलनाथ को विदाई देना चाहते हैं कांग्रेस के नेता?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आप कमलनाथ को विदाई देना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है। मैं जाने के लिए तैयार हूं। मैं खुद को आप पर थोपना नहीं चाहता। यह आपकी मर्जी का मामला है।' कमलनाथ के बेटे नुकलनाथ छिंदवाड़ा सीट से सांसद हैं। कमलनाथ ने पहले ही घोषणा की थी कि उनका बेटा नकुल दोबारा इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

कमलनाथ बोले- मुझे आप सब पर विश्वास है

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा अपने आप को आक्रामक रूप से पेश करती है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमें भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए वोट करना होगा और मुझे आप सब पर विश्वास है।' कमलनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सभी का है और भाजपा को इसके निर्माण का श्रेय नहीं लेना चाहिए।
End Of Feed