Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन के पास लखनऊ-रामेश्वर ट्रेन में लगी भयंकर आग, 10 की मौत, 20 घायल

Madurai Train Fire: मिली जानकारी के अनुसार मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास रूकी लखनऊ-रामेश्वरम पर्यटक ट्रेन में आग लगने से 9 की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग सिलेंडर फटने से लगी है। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Madurai Train Fire: तमिलनाडु में एक भयंकर ट्रेन हादसा हुआ है। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे के पास खड़ी एक ट्रेन में भयंकर आग लग गई, जिसमें 10 लोगों के मरने की खबर है, साथ ही 20 घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। मृतकों के परिवार को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई।

यार्ड में खड़ी थी ट्रेन

आग लगने की सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे एक निजी पार्टी कोच के अंदर मिली, जब ट्रेन मदुरै यार्ड में खड़ी थी। ट्रेन के आस-पास के डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि दमकल गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया और सुबह लगभग 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। निजी पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और रविवार तक उसे चेन्नई पहुंचना था

प्रारंभिक रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास रूकी लखनऊ-रामेश्वरम पर्यटक ट्रेन में आग लगने से 10 की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग सिलेंडर फटने से लगी है। जानकारी के मुताबिक, जिस कोच में आग लगी, उसमें लखनऊ के करीब 65 यात्री सवार थे। जब कोच यार्ड में खड़ा था, तो कुछ यात्रियों ने कथित तौर पर चाय और नाश्ता तैयार करने के लिए अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया, जिससे आग लग गई।
End Of Feed