'अतीक डर लग रहा है क्या...' जब पत्रकारों ने पूछा सवाल, क्या था माफिया का जवाब; सामने आया video
अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। उसका काफिला शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका था।
अतीक अहमद
इस सबके बीच अतीक अहमद का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अतीक अहमद शिवपुरी में पुलिस के वाहन से उतरता दिख रहा है। सफेद साफे और काला कुर्ता पहने अतीक के माथे पर शिकन और चेहरे पर डर को साफ देखा जा सकता है। इस दौरान अतीक अहमद से पत्रकारों ने सवाल किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अतीक डर लग रहा है क्या...शिवपुरी में पुलिस के वाहन से बाहर निकलते ही अतीक से पत्रकारों ने सवाल किया- 'अतीक डर लग रहा है क्या...?' यह सवाल सुनकर अतीक भड़का हुआ दिखाई दिया। उसने गुस्से में जवाब दिया, 'काहे का डर'। हालांकि, अतीक इससे ज्यादा कुछ कहता, उससे पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने उसे मीडिया से दूर कर दिया।
हमको प्रोग्राम मालूम है...शिवपुरी में मीडिया के सामने भले ही अतीक ने इस तरह जवाब दिया हो कि उसे डर नहीं लगता, लेकिन उसके चेहते पर यूपी पुलिस का खौफ साफ झलक रहा है। साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकलते से पहले से भी अतीक और उसके परिजन भी हत्या का अंदेशा जता चुके हैं। यहां तक कि अतीक का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पुलिस के जवान से कहते हुए दिख रहा है कि हमको प्रोग्राम मालूम है, हत्या करना चाहते हो।
पहले मामले में हो सकती है सजामाफिया अतीक के अपराध की दुनिया काफी खौफनाक है। उसका आतंक ऐसा था कि वह जिधर से गुजरता, लोग रास्ते बदल लेते। चश्मदीद भी उसके खिलाफ गवाही देने से डरते थे। अतीक पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी जैसे 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हालांकि, एक भी मामले में उसे सजा नहीं हुई है। उमेश पाल के अपहरण का यह पहला मामला है, जिसमें अतीक को सजा सुनाई जा सकती है। इस मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है, उसे मंगलवार को 11 बजे विशेष अदालत में पेश किया जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited