'अतीक डर लग रहा है क्या...' जब पत्रकारों ने पूछा सवाल, क्या था माफिया का जवाब; सामने आया video

अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। उसका काफिला शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका था।

अतीक अहमद

Atiq Ahmad News: डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश पहुंचा है। यहां शिवपुरी में यह काफिला कुछ देर रुका। इसके बाद पुलिस झांसी के रास्ते माफिया अतीक को प्रयागराज लेकर पहुंचेगी। अतीक अहमद के आज शाम तक प्रयागराज पहुंचने के आसार हैं। उसे कल उमेश पाल अपहरण मामले में विशेष अदालत में पेश किया जाना है।

इस सबके बीच अतीक अहमद का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अतीक अहमद शिवपुरी में पुलिस के वाहन से उतरता दिख रहा है। सफेद साफे और काला कुर्ता पहने अतीक के माथे पर शिकन और चेहरे पर डर को साफ देखा जा सकता है। इस दौरान अतीक अहमद से पत्रकारों ने सवाल किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

End Of Feed