BSP के पूर्व MLC 1 लाख के इनामी हाजी इकबाल की 506 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, हो चुका है भगोड़ा घोषित-Video

BSP Ex MLC Haji Iqbal: सहारनपुर में खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 506 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की जाएगी।

सहारनपुर (Saharanpur ) के माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ( MLC Haji Iqbal Haji Iqbal) पर प्रशासन का हंटर चलने वाला है, सहारनपुर प्रशासन ने माफिया के खिलाफ सख्त तेवर अपना लिए हैं और उसपर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है गौर हो कि हाजी इकबाल पर 1 लाख रुपये का इनाम है और वह भगोड़ा भी घोषित हो चुका है इसी क्रम में उसपर कार्रवाई की जा रही है।

फरार चल रहे बीएसपी के पूर्व MLC पर योगी की पुलिस का एक्शन जारी है, सहारनपुर में उसकी 506 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी है गौर हो कि उसकी करोड़ों की संपत्ति पहले ही कुर्क हो चुकी है या फिर अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

हाजी इकबाल की अवैध संपत्तियां चिह्नित कर ली गईं हैं

सहारनपुर के डीएम ने बताया कि गैंगस्टर के एक्ट के मामले में पुलिस-प्रशासन की टीमें भेजकर लखनऊ, नोएडा अैर सहारनपुर में हाजी इकबाल की अवैध संपत्तियां चिह्नित कर ली गईं हैं जिनपर अब कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कुर्क किया जाएगा।

End Of Feed