8 राज्य, 50 से ज्यादा मुकदमें और कई खूनी कारनामे! कहानी मुख्तार अंसारी की, जिसने अपने ही पूर्वजों की अच्छाई पर पोत दी कालिख

Mafia Mukhtar Ansari Biography: अंसारी परिवार में आज भले ही मुख्तार अंसारी सबसे चर्चित चेहरा है लेकिन वह जिस खानदान का चश्मो चिराग है उसने हिंदुस्तान का एक नामी परिवार था। जंग में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाकर शहीद होने वाले महावीर चक्र विजेता शहीद ब्रिगेडियर उस्मान अंसारी मुख्तार के नाना थे।

मुख्तार अंसारी को गैंगेस्टर एक्ट में हुई सजा

Report- Munish Devgan: मुख्तार का मतलब होता है वो खास शख्स जिसे ख़ुदा ने किसी विशेष काम करने के लिए बनाया हो। लेकिन मुख़्तार अंसारी बना तो पूर्वांचल का सबसे कुख्तयात गैंगस्टर और माफिया।

8 राज्यों में जुर्म का कारोबार

6 फुट 2 इंच की हाइट वाले मुख्तार का कद अपराध की दुनिया में कहीं ऊंचा है। मुख्तार की पहचान पांच बार के विधायक के तौर पर नहीं बल्कि पूर्वांचल के सबसे बड़े बाहुबली माफिया के तौर पर होती है। लगभग 8 राज्यों में जिसके जुर्म का कारोबार फैला हुआ है। 50 से अधिक मुकदमें हैं। जेल से माफियागिरी चलाने का जो मॉडल मुख्तार ने विकसित किया उसकी काट अब तक किसी के पास नहीं थी। जिस जेल में मुख्तार बंद होता था वहीं उसका क्राइम हेडक्वार्टर बन जाता था।

End Of Feed