जादूगर OP Sharma Jr. ने प्रेमानंद जी महाराज को क्या जादू के करतब दिखाए ?- Video

Premananj Ji Maharaj Magician Video: प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, इस बार उनके आश्रम में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर मिलने पहुंचे उन्होंने वहां पर कुछ जादू भी प्रदर्शित किए।

जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद जी महाराज को जादू के करतब दिखाए

Premananj Ji Maharaj News: जादूगर ओपी शर्मा जूनियर (OP Sharma Jr) का जादूगरी के क्षेत्र में अच्छा-खासा नाम है और उनके कई कार्यक्रम देश भर में होते रहते हैं उनकी प्रसिद्धि भी काफी है, जादूगर ओपी शर्मा जूनियर प्रेमानंद जी महाराज (Premananj Ji Maharaj) से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद जी महाराज से वार्तालाप में कहा कि 'जादू हमारे हिसाब से एक वैज्ञानिक कला है, हम लोग जो दिखाते हैं वो विज्ञान और तकनीक पर आधारित है।'

गौर हो कि ओपी शर्मा जूनियर, एक विश्व प्रसिद्ध जादूगर हैं, वे अपने पिता ओपी शर्मा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, ओपी शर्मा जूनियर ने अब तक कई शो किए हैं, वो अपने जादुई शो के ज़रिए लोगों का मनोरंजन करते हैं वैसे ओपी शर्मा जूनियर का असली नाम सत्य प्रकाश शर्मा है और वो उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं।

देखिए जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद जी महाराज को क्या जादू के करतब दिखाए-

End Of Feed