Maha Kumbh 2025: दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी Air India
Delhi to Prayagraj Air India Flight: एयर इंडिया 25 जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच दिल्ली और प्रयागराज रूट पर फ्लाइट्स का संचालन करेगी।
दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट
Delhi to Prayagraj Air India Flight: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह दिल्ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी। इसकी वजह दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ना है, एयरलाइन ने बयान में कहा कि इन फ्लाइट्स के साथ एयर इंडिया इस रूट पर ऑपरेट करने वाली एक मात्र फुल सर्विस एयरलाइन है। कंपनी यात्रियों को यात्रा के लिए प्रीमियम केबिन और इकोनॉमी क्लास दो विकल्प उपलब्ध करा रही है।
एयरलाइन के अनुसार, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक, एयर इंडिया की दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट दिल्ली से 14:10 बजे रवाना होगी और 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 16:00 बजे उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
1 फरवरी से 28 फरवरी तक एयर इंडिया का शेड्यूल बदल जाएगा, जिसमें दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होगी और 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 14:50 बजे उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
'तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने में फ्लाइट सर्विस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है'
एयरलाइन ने आगे कहा कि फ्लाइट के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर धीरे-धीरे शुरू की जा रही है। इक्सिगो के समूह सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, प्रयागराज अब सीधी और वन-स्टॉप फ्लाइट के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है। पिछले कुंभ में प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी केवल दिल्ली से थी। इस वर्ष के मेले में तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने में फ्लाइट सर्विस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, सीएम योगी ने दिया ये संदेश
इक्सिगो पर प्रयागराज की फ्लाइट बुकिंग में सालाना आधार पर 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वाराणसी और लखनऊ जैसे नजदीकी एयरपोर्ट पर बुकिंग में क्रमशः 127 और 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, सीएम योगी ने दिया ये संदेश
Harsha Richhariya Interview: महाकुंभ की वायरल 'हर्षा रिछारिया' टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में बोली 'मैं कोई साध्वी नहीं...'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत, पानी के अंदर पड़ा दिल का दौरा
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited