महाकुंभ का आगाज, संगम में डुबकी लगाने भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु; सुरक्षा के सख्त प्रबंध

प्रयागराज में संगम के तट पर आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है। लाखों श्रद्धालु देश-दुनिया के कोने-कोने से प्रयागराज पहुंच चुके हैं। हजारों संत भी संगम के तट पर महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं।

महाकुंभ का आगाज

मुख्य बातें
  • महाकुंभ 2025 का प्रयागराज में आगाज
  • सुबह 5 बजे से संगम में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु
  • एक दिन पहले लाखों लोगों ने लगाई संगम में डुबकी

आस्था का महापर्व महाकुंभ का आगाज आज यानि कि सोमवार 13 जनवरी 2025 से हो गया है। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आज सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का संगम में डुबकी लगाना जारी है। महाकुंभ में लोगों की भीड़ की देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं।

40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर सनातन आस्था के महापर्व, महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे। इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का निर्वहन करेंगे।

End Of Feed