संभाजीनगर में महा विकास अघाड़ी और बीजेपी-शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन, कौन किस पर पड़ेगा भारी, देशभर की नजर

Maha Vikas Aghadi Rally vs BJP-Shiv Sena Savarkar Gaurav Yatra: महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर, पूर्व में औरंगाबाद में आज एक तरफ महाविकास अघाड़ी की रैली हो रही है तो दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी सावरकर गौरव यात्रा आयोजित कर रही है। जनता की निगाहें टिकी हुई हैं कौन-किस पर भारी पड़ेगा।

MVA rally vs BJP-Sena Savarkar yatra: संभाजीनगर में महा विकास अघाड़ी की रैली और बीजेपी-शिवसेना की सावरकर गौरव यात्रा

Maha Vikas Aghadi Rally vs BJP-Shiv Sena Savarkar Gaurav Yatra: महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर, पूर्व में औरंगाबाद आज प्रदेश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। क्योंकि आज यहां महा विकास अघाड़ी की रैली के साथ-साथ सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना भी सावरकर गौरव यात्रा आयोजित कर रही है। मराठवाड़ा के सबसे बड़े शहर में दंगे और आगजनी के कुछ दिनों बाद ये दोनों राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस पर प्रदेश ही नहीं देशभर की निगाहें टिकी हुई है। कौन-किस पर भारी पड़ता है। एमवीए रैली रविवार शाम को मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में आयोजित की जाएगी। उधर भारतीय जनता पार्टी की 'सावरकर गौरव यात्रा' दिवंगत हिंदुत्व विचारक के नाम पर बने चौक से शुरू होगी, जो एमवीए रैली स्थल से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है।

संबंधित खबरें
  • एमवीए रैली में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले मुख्य वक्ता होंगे।
  • ट्विटर पर जारी एक वीडियो में, शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रैली शांति बनाए रखने की अपील की क्योंकि समुदायों के बीच तनाव पैदा करने का प्रयास हो सकता है।
  • शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता सुभाष देसाई ने कहा कि शहर में अब शांति है और पूर्व की हिसंक घटना का असर रैली पर नहीं पड़ेगा। देसाई ने कहा कि पूरे राज्य में ऐसी 5 से छह रैली आयोजित की जाएंगी।
  • बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि सावरकर के सम्मान में और कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा उन पर नियमित हमलों का विरोध करने के लिए यह मार्च शहर की सभी तीन विधानसभा सीटों को कवर करेगा और अहिल्याबाई होल्कर चौक पर समाप्त होगा।
  • बीजेपी ने सावरकर का अपमान करने के लिए उद्धव ठाकरे को कांग्रेस से नाता तोड़ने की चुनौती दी है।
संबंधित खबरें

महाराष्ट्र टॉप पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों कार्यक्रम बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। करीब 300 पुलिस कर्मियों को तैनात किए जाएंगे। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात शहर के किराडपुरा इलाके में रामनवमी के दौरान दंगे और आगजनी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई वाहनों समेत संपत्ति को नुकसान पहुंचा।

संबंधित खबरें
End Of Feed