महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: जेल में बंद कारोबारी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जानें कब होगी सुनवाई

Mahadev Betting App Case: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जेल में बंद कारोबारी ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। छत्तीसगढ़ के कारोबारी की जमानत याचिका पर अदालत में तीन अक्टूबर को होगी। आपको इस मामले से जुड़ा अपडेट बताते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में 3 अक्टूबर को सुनवाई।

Court News: सुप्रीम कोर्ट ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के कारोबारी सुनील दम्मानी की जमानत याचिका पर तीन अक्टूबर को सुनवाई करने के लिए मंगलवार को सहमति जताई। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ से जेल में बंद कारोबारी के वकील ने आग्रह किया कि जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है।

वकील की दलील पर क्या बोले मुख्य न्यायाधीश?

दम्मानी के वकील ने दलील दी कि उनका मुवक्किल 13 माह से अधिक समय से जेल में बंद है जिसके बाद सीजेआई ने कहा, 'ऐसे मामले जो किसी निश्चित दिन सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं, हम आम तौर पर उससे पहले या बाद में सुनवाई नहीं करते, लेकिन यह एक जमानत याचिका है... हम इस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेंगे।'

पिछले साल 23 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए दम्मानी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था।

End Of Feed