Mahakal Corridor: 'महाकाल लोक' में बना है देश का पहला पहला नाइट गार्डन, होंगे महादेव के अद्भुत रूपों के दर्शन

Mahakal Corridor: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर पुरानी रुद्रसागर झील के पास है, जिसे प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के आसपास पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में भी पुनर्जीवित किया गया है। महाकाल कॉरिडोर में देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है जो कई खूबियों से लैस है।

भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है 'महाकाल लोक'

मुख्य बातें
  • महाकाल कॉरिडोर में बना है देश का पहला नाइट गार्डन
  • भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है 'महाकाल लोक'
  • भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है महाकालेश्वर मंदिर

Mahakal Corridor: महाकाल के शहर उज्जैन (Ujjain) में शिवराज सरकार (Shivraj Singh) की महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पौराणिक सरोवर रुद्रसागर के किनारे बने इस कॉरिडोर के बनने के बाद महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) पहले से ज्यादा भव्य नजर आ रहा है। महाकाल कॉरिडोर के शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 11 अक्टूबर यानि मंगलवार को इस भव्य कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर- 'महाकाल लोक' - भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है।

काशी से चार गुना बड़ा है कॉरीडोरजैसे आप कॉरीडोर में प्रवेश करेंगे तो दो राजसी प्रवेश द्वार- नंदी द्वार और पिनाकी द्वार आपको नजर आएंगे। यहां आपको बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला नजर आएगी। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक उज्जैन के इस कॉरिडोर के बनने के बाद महाकाल मंदिर परिसर दस गुना बड़ा हो गया है। पहले यह केवल 2 हेक्टेयर में फैला था लेकिन अब यह 20 हेक्टेयर में फैल गया है। उत्तर प्रदेश का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 5 एकड़ में बना है, यानी महाकाल कॉरिडोर उससे 4 गुना बड़ा है। इस कॉरीडोर की कई विशेषताएं हैं जिसमें धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी करीब 200 मूर्तियां और भित्ती चित्र सजावट के रूप में सजाए गए हैं। कई भव्य और विशाल प्रतिमाओं से सुसज्जित इस कॉरीडोर में देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है।

End of Article
किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed