होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

महाकाल की नगरी Ujjain का मान बढ़ाएगा Shri Mahakal Lok: मंदिर परिसर में मूर्तिकला के साथ ये चीजें हैं खास

Ujjain Mahakal Lok Mandir Inauguration: महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है, जहां देश के विभिन्न इलाकों से लोग सालों भर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने आते हैं। दो राजसी प्रवेश द्वार- नंदी द्वार और पिनाकी द्वार - थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कॉरिडोर के शुरुआती बिंदु के पास बनाए गए हैं, जो प्राचीन मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाते हैं और रास्ते भर सौंदर्य के दृश्य पेश करते हैं।

महाकाल की नगरी Ujjain का मान बढ़ाएगा Shri Mahakal Lok: मंदिर परिसर में मूर्तिकला के साथ ये चीजें हैं खासमहाकाल की नगरी Ujjain का मान बढ़ाएगा Shri Mahakal Lok: मंदिर परिसर में मूर्तिकला के साथ ये चीजें हैं खासमहाकाल की नगरी Ujjain का मान बढ़ाएगा Shri Mahakal Lok: मंदिर परिसर में मूर्तिकला के साथ ये चीजें हैं खास

Ujjain Mahakal Lok Mandir Inauguration: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) से सटे उज्जैन (Ujjain) में बना श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok) या महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) न केवल बाबा महाकाल (Mahakal) के मंदिर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि समूचे उज्जैन और सूबे का नाम करेगा। भगवान भोले के भक्तों के साथ यह इतिहास प्रेमियों, पर्यटकों और विदशियों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महाकाल लोक में कई ऐसी चीजें हैं, जो कि इसे भव्य, दिव्य, अलौकिक और बेहद खास बनाती हैं। आइए जानते हैं:

दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक सीरीज उज्जैन में नवनिर्मित 'महाकाल लोक' की शोभा बढ़ाएंगे। 856 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर है, जो कि भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है।

End Of Feed