Maharashtra: उद्धव गुट को बड़ा झटका, आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल, शिंदे गुट में शामिल

Maharashtra: पिछले साल आयकर विभाग ने राहुल कनाल के ठिकानों पर छापा मारा था। वह आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाली युवा सेना की कोर कमेटी का हिस्सा थे।

shiv sena, uddhav faction

आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए

तस्वीर साभार : PTI

Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी नेता राहुल कनाल ने उनका साथ छोड़ दिया है और एकनाथ शिंदे वाली गुट में शामिल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की विस्तृत जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें- ETG Times Now Navbharat Survey: आज हुआ चुनाव तो किसे मिलेगी सत्ता, बीजेपी करेगी वापसी या विपक्षी गठबंधन मारेगा बाजी

ईडी ने मारा छापा

गौरतलब है कि पिछले साल आयकर विभाग ने कनाल के ठिकानों पर छापा मारा था। वह आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाली युवा सेना की कोर कमेटी का हिस्सा थे। कनाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और व अन्य विधायकों की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

उठाया सुशांत सिंह राजपूत का मामला

शिवसेना में शामिल होने के बाद कनाल ने कहा- "कल अगर लोग कहते हैं कि मैं (अभिनेता) सुशांत सिंह राजपूत या (उनकी पूर्व मैनेजर) दिशा सालियान मामले के कारण आपसे जुड़ा हूं...तो मैं आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि कृपया इसकी जांच करें। अगर मेरा नाम सामने आए तो आप मुझे जूतों से मार सकते हैं। इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है और इसके लिए मैं कहीं भी जा सकता हूं।"

क्या बोले आदित्य ठाकरे

कनाल के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुये आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि जो लोग "वॉशिंग मशीन" में कूदना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited