Maharashtra: किसानों ने अजित पवार के काफिले पर बरसाए प्याज और टमाटर, दिखाए काले झंडे

Maharashtra: जब अजित पवार ओझर हवाई अड्डे से डिंडोरी जा रहे थे। इसी दौरान उनके वाहनों के काफि‍ले को गुस्साए किसानों ने रोक दिया। उन्‍होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही कारों को प्याज और टमाटर से निशाना बनाया।

अजीत पवार को काफिल पर किसानों का हमला

Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार उस समय असमहज हो गए, जब उनके काफिले पर गुस्साए किसानों ने प्याजों और टमाटरों से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं अजित पवार के काफिले को रोक भी लिया और उसे काले झंडे भी दिखाए। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और अजित पवार के काफिले को वहां से निकाला।

कहां हुई घटना

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार यह घटना तब हुई, जब अजित पवार ओझर हवाई अड्डे से डिंडोरी जा रहे थे। इसी दौरान उनके वाहनों के काफि‍ले को गुस्साए किसानों ने रोक दिया। उन्‍होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही कारों को प्याज और टमाटर से निशाना बनाया। इसके बाद निकटवर्ती कलवान से पुलिस का एक बड़ा दल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

End Of Feed