महाराष्ट्र: BJP विधायक ने थाने में शिंदे गुट के शिवसेना MLA को मारी गोली, कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं

Maharashtra BJP MLA Arrested For Allegedly Shooting Shinde: महेश गायकवाड़ और गणपत गायकवाड़ के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया और वे शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन आए थे।

बीजेपी विधायक गिरफ्तार

Maharashtra BJP MLA Arrested For Allegedly Shooting Shinde: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता को महाराष्ट्र में पुलिस थाने के अंदर गोली मारकर घायल कर दिया गया। इस मामले में आरोपी भाजपा विधायक को गिरफ्तार किया गया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात महाराष्ट्र के उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता महेश गायकवाड़ पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं। गायकवाड़ और उनका एक समर्थक पांच गोलियों से घायल हो गए।

दोनों झगड़ा सुलझाने गए थे थाने

यह घटना पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप की मौजूदगी में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ और शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के बीच बातचीत के दौरान हुई। गोलीबारी की घटना में शिवसेना नेता बुरी तरह घायल हो गए हैं और ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा कि महेश गायकवाड़ और गणपत गायकवाड़ के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया और वे शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन आए थे। इसी दौरान उनके बीच बातचीत हुई और गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ पर गोली चला दी। इस मामले में जांच चल रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे के मुताबिक, गणपत गायकवाड़ का बेटा जमीन संबंधी विवाद के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आया था, तभी महेश गायकवाड़ अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे। बाद में गणपत गायकवाड़ भी थाने पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि विधायक और शिवसेना नेता के बीच विवाद के दौरान गणपत गायकवाड़ ने वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड़ पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिससे वह और उनका सहयोगी घायल हो गए।

End Of Feed