Urdu Bhavan के खिलाफ BJP के राणे: बोले- Agripada में न बनाने देंगे, Matoshree के पास बनाओ
उन्होंने आगे बताया, "यह हिंदू बहुसंख्य इलाका है, इसलिए उर्दू भवन कहीं और बने, पर यहां नहीं...अगर आपको उर्दू भवन बनाना है तब आप उसे Kala Nagar Matoshree के पास बनाएं।"
बीजेपी विधायक नीतेश राणे। (फाइल)
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नीतेश राणे ने उर्दू भवन के निर्माण के विरोध में Agripada Sangarsh Samiti को अपना समर्थन दिया है। संबंधित खबरें
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राणे ने दावा किया है कि पहले यह जमीन आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) को बनाने के लिए रखी गई थी, पर महाविकास अघाड़ी सरकार ने इस प्लॉट को उर्दू भवन बनाने के लिए अलॉट कर दिया। उनके मुताबिक, वह सरकार को इस इलाके में उर्दू भवन नहीं बनाने देंगे।संबंधित खबरें
बकौल राणे, "Agripada हिंदू बहुल क्षेत्र है और इसलिए भवन वहां नहीं बन सकता। सरकार हिंदू विचारधारा वाली है और हम अन्याय नहीं होने देंगे।" यही नहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर जुबानी हमला बोलते हुए बीजेपी विधायक ने कहा- अगर वह उर्दू लर्निग सेंटर बनाना चाहते हैं, तब उन्हें इसे अपने नए मातोश्री आवास के आसपास बनाना चाहिए।"संबंधित खबरें
उन्होंने आगे बताया, "यह हिंदू बहुसंख्य इलाका है, इसलिए उर्दू भवन कहीं और बने, पर यहां नहीं...अगर आपको उर्दू भवन बनाना है तब आप उसे Kala Nagar Matoshree के पास बनाएं।" संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited