होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'सर तन से जुदा' हो जाएगा- BJP विधायक को PFI नेता ने दी धमकी, सिमी की दिलाई याद

भाजपा के विजय देशमुख ने साल 2019 में महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी नॉर्थ से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी। 2004 के बाद से वह इस सीट से लगातार चार बार विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं। इस धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

bjp mla pfibjp mla pfibjp mla pfi

BJP विधायक विजय कुमार देशमुख को PFI नेता ने दी जान से मारने की धमकी

मुख्य बातें
  • पीएफआई पर सरकार लगा चुकी है बैन
  • आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का है आरोप
  • कई PFI नेताओं की हो चुकी है गिरफ्तारी

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक विजय कुमार देशमुख को जान से मारने की धमकी दी गई है। दावा है कि यह धमकी पीएफआई के एक सदस्य ने दी है। इस मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोलापुर के विधायक विजय कुमार देशमुख को एक धमकी भरा पत्र मिली है। दावा है कि सोलापुर के रहने वाले मोहम्मद शफी बिराजदार नाम के शख्स ने हाथ से ये पत्र लिखा है। चिट्ठी मिलने के बाद विधायक के यहां हड़कंप मच गया और पुलिस को इस धमकी के बारे में सूचित किया गया।

चिट्ठी में लिखा गया है कि विधायक विजय कुमार देशमुख का सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इसे धमकी न समझे बल्कि ऐसा होकर ही रहेगा। साथ ही इस पत्र में दावा किया गया है कि एक दिन अयोध्या, काशी, मथुरा में भी धमाका किया जाएगा।

End Of Feed