Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत, 21 घायल

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह एनएच 6 पर दो लक्जरी ट्रैवल बसों की टक्कर में दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना जिले के मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे हुई।​

महाराष्ट्र में भीषण बस दुर्घटना

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में भयंकर बस हादसा हुआ है। इस बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 21 लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना शनिवार तड़के सुबह हुई। जिसमें दो बस आमने-सामने से भिड़ गई।

मलकापुर शहर में हुई दुर्घटना

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह एनएच 6 पर दो लक्जरी ट्रैवल बसों की टक्कर में दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना जिले के मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे हुई।

ओवरटेक के दौरान दुर्घटना

चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना तब हुई जब अमरनाथ यात्रा पर हिंगोली जा रही एक बस नासिक की ओर जा रही दूसरी बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और दूसरी बस के सामने आ गई, जिसके परिणामस्वरूप टक्कर हो गई।

End Of Feed