14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है। कैबिनेट में भाजपा कोटे से मुख्मयंत्री समेत 21 -22 मंत्री पद रखे जाने की संभावना है। चार-पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।

Amit Shah-Devendra Fadnavis

Amit Shah-Devendra Fadnavis

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन हो चुका है। महायुति की पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे इस सरकार में फडणवीस के डिप्टी बने हैं। हालांकि, महायुति की तीनों पार्टियों के बीच अब तक पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। इस बीच देर रात अमित शाह के आवास पर एक बैठक हुई है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस के अलावा जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में महाराष्ट्र सरकार में पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर चर्चा हुई।

भाजपा के एक नेता ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग भी उसे दिये जाने की संभावना नहीं है। हालांकि, शिवसेना को शहरी विकास विभाग मिल सकता है। गौरतलब है कि ऐसी खबरें आती रही हैं कि शिंदे गुट राजस्व व गृह विभाग जैसे मंत्रालयों की मांग कर रहा है, जिसको लेकर भाजपा व शिवसेना के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है।

कैबिनेट में हो सकते हैं अधिकतम 43 मंत्री

भाजपा नेता ने बताया कि कैबिनेट में भाजपा कोटे से मुख्मयंत्री समेत 21 -22 मंत्री पद रखे जाने की संभावना है। चार-पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि तीन पार्टियां (महायुति के सहयोगी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) इसमें शामिल हैं।

सीएम बनने के बाद पहला दिल्ली दौरा

बता दें, देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनका यह पहला दिल्ली दौरा है। बुधवार को दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति मुर्मू से अपनी मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें महाराष्ट्र के देवता भगवान विट्ठल-रुक्मिणी की मूर्ति भेंट की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां फडणवीस और धनखड़ की मुलाकात की तस्वीर साझा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited