महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पुलिस और सरकारी अधिकारियों से की अपील, संजय राउत के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

राउत ने संवाददाता सम्मेलन में सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से इस अवैध सरकार के अवैध आदेशों का पालन नहीं करने की अपील की थी।

Sanjay Raut

संजय राउत के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Sanjay Raut: महाराष्ट्र के नासिक शहर में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत के खिलाफ राज्य के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से अवैध राज्य सरकार के अवैध आदेशों का पालन नहीं करने की अपील शिवसेना नेता पर भारी पड़ गई है। इसे लेकर रविवार को उनके खिलाफा मामला दर्ज किया गया है।

राज्यसभा सदस्य और शिवसेना के प्रवक्ता राउत ने ये टिप्पणी 12 मई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र में शिवसेना से संबंधित मामले पर अपना फैसला सुनाए जाने के एक दिन बाद की थी। राउत ने संवाददाता सम्मेलन में सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से इस अवैध सरकार के अवैध आदेशों का पालन नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि मौजूदा एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार अगले तीन महीनों में गिर जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि नासिक पुलिस ने राउत की टिप्पणी का संज्ञान लिया और मुंबई नाका थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (1) (बी), पुलिस (असंतोष के लिए उकसाना) अधिनियम, 1922 और अन्य धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही शिवसेना विवाद पर फैसला बड़ी बेंच को सौंपा था। अदालत ने गवर्नर के कुछ फैसले पर सवाल उठाने के साथ ही उस वक्त की उद्धव सरकार को बहुमत नहीं साबित करने के लिए भी उसकी आलोचना की। इसके बाद से ही उद्धव धड़े वाली शिवसेना सरकार को निशाने पर ले रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited