Maharashtra CM Name: 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और दो डिप्टी सीएम लेंगे महाराष्ट्र में शपथ, 6 दिसंबर को होगी महायुति की बैठक

Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति की जीत हुई है, सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली हैं। हालांकि अभी तक महायुति से सीएम का नाम तय नहीं हो पाया है। हालांकि देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की अटकलें हैं।

सुधीर मुनगंटीवार और देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र में नए सीएम के लिए शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर होना तय है। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बाद में होगा। इससे पहले 4 दिसंबर को बीजेपी की मीटिंग होगी, जहां विधायक दल का नेता का चुनाव होगा।

सुधीर मुनगंटीवार ने दी जानकारी

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने नई सरकार को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि महायुति की बैठक 6 दिसंबर को होगी। 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे, क्योंकि पोर्टफोलियो महायुति की बैठक में तय होगा। उन्होंने कहा कि इस शपथ में सैकड़ों साधु-संतों को न्योता दिया जाएगा। कई उद्योगपतियों को भी बुलाया जाएगा। कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम को भी बुलाया जाएगा।

End Of Feed