सरपंच हत्या मामले पर आया सीएम फडणवीस का रिएक्शन, बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा
CM Fadnavis says On Santosh Deshmukh Murder Case: सरपंच हत्या मामले पर फडणवीस ने कहा है कि वो 'गुंडा राज' बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वाल्मीक कराड द्वारा उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘संतोष देशमुख के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए... यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’
सीएम फडणवीस ने सरपंच हत्या मामले पर दी प्रतिक्रिया।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को चेतावनी दी कि बीड में ‘गुंडा राज’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने देशमुख के भाई से टेलीफोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में न्याय होगा। पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था।
सरपंच हत्या मामले पर आया सीएम फडणवीस का बयान
संतोष देशमुख हत्याकांड पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ेंगे, हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे। आज मैंने संतोष देशमुख के भाई से फोन पर चर्चा की। मैंने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि पुलिस जो भी दोषी है, उसे ढूंढ निकालेगी और जब तक उन्हें फांसी नहीं हो जाती, तब तक कार्रवाई करेगी। पुलिस सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेगी। जिनके खिलाफ सबूत हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मैं इस मामले में हो रही राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता। मैंने पहले भी कहा है कि आपके पास जिसके खिलाफ सबूत हैं, हमें दीजिए। संतोष देशमुख के हत्यारे को सजा दिलाना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी भूमिका स्पष्ट है, मुझे संतोष देशमुख को न्याय दिलाना है।"
'गुंडा राज बर्दाश्त नहीं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने दिवंगत संतोष देशमुख के भाई से बात की और उनसे कहा कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, पुलिस अपना काम करती रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीड मामले में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने या निवासियों से जबरन वसूली करने की कोशिश करेंगे, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस फिलहाल उन संदिग्धों की तलाश कर रही है जो फरार हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे।’’
वाल्मीक कराड ने पुलिस के समक्ष कर दिया सरेंडर
इससे पहले, महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मीक कराड ने पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या के मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कराड को जबरन वसूली के मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे कुछ भी हो जाए, सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।’’
आरोपों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने क्या कहा?
कराड के खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिस संदिग्धों के खिलाफ आरोपों और सबूतों पर जानकारी देगी। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) बिना किसी बाहरी दबाव के मामले को संभाल रहा है।’’ कराड द्वारा उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘अगर कोई सबूत है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मैं राजनीति नहीं कर रहा...संतोष देशमुख के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए... यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’ विपक्षी दलों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री धनंजय मुंडे पर कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया है, तथा निष्पक्ष जांच के लिए उनके इस्तीफे की मांग की है। मुंडे भी बीड क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।
इससे पहले, पत्रकारों से बातचीत में बीड जिले के आष्टी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक सुरेश धस ने कहा, ‘‘फडणवीस ने सख्त कदम उठाए ताकि कराड के पास पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प न बचे। फडणवीस ने उनकी कई संपत्तियां जब्त करवा दीं, जिससे वह और भी मुश्किल में पड़ गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों की विभिन्न संपत्तियों को कुर्क करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है। एक सप्ताह की अवधि में जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।’’ कराड और अन्य आरोपियों के खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों के बारे में पूछे जाने पर धस ने कहा कि उन सभी पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा नियमों का मसौदा किया जारी, जानिए अब क्या कुछ बदल जाएगा
Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे का साया, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? जानें
क्या गोवा में सुरक्षित नहीं हैं पर्यटक? नए साल की पूर्व संध्या पर हुई हत्या पर छिड़ा सियासी संग्राम; विपक्ष ने सरकार को घेरा
India vs China: चीन ने होटन क्षेत्र में दो नए काउंटी बनाने का किया ऐलान, तो भारत ने जताया विरोध; जानें पूरा माजरा
शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान आया सामने, कहा- इसके अलावा मुझे...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited