'जब मैंने आपत्ति जताई तो MVA सरकार ने फडणवीस को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी', बोले सीएम शिंदे

'जब मैं शहरी विकास मंत्री था, तो मैंने गढ़चिरौली के विकास के लिए प्रस्ताव पारित किए थे, जिसके लिए नक्सलियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। सभी खुफिया, सुरक्षा, पुलिस बलों ने मेरे लिए जेड प्लस सुरक्षा की सिफारिश की, लेकिन तब गृह मंत्री ने इससे इनकार कर दिया', शिंदे ने कहा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

भारतीय जनता पार्टी को तोड़ने और उसे बैकफुट पर लाने के लिए, महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA) ने देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी और जब मैंने आपत्ति जताई, तो उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार करने की योजना बनाई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा। आईपीएस अधिकारी परमवीर सिंह के आरोपों पर सीएम ठाकरे और तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को गिरफ्तार करना चाहती थी'

महाराष्ट्र के सीएम ने ANI के साथ एक विशेष इंटरव्यू में कहा, 'इस बात का मुझे दुख है। उन्होंने सब कुछ प्लान किया था। जब उन्होंने कहा कि वे देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार करेंगे तो मैंने आपत्ति जताई थी, जिससे भाजपा बैकफुट पर आ सकती थी और संभावित रूप से उनके विधायक महा विकास अघाड़ी में शामिल हो सकते थे।'

End Of Feed