महाराष्ट्र में ECI का सर्च ऑपरेशन जारी, अब CM एकनाथ शिंद का हेलिकॉप्टर हुआ चेक

Maharashtra : महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर निकले नेताओं के सामानों की जांच जारी है। चुनाव आयोग ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलिकॉप्टर की जांच की।

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के हेलिकॉप्टर की जांच।

Maharashtra : महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर निकले नेताओं के सामानों की जांच जारी है। चुनाव आयोग ने बुधवार को पालघर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलिकॉप्टर की जांच की। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के बैग की जांच होने के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। उद्धव के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बैग की भी जांच ईसीआई ने की है। उद्धव के सामानों की जांच होने पर यूबीटी ने सवाल खड़े किए थे।

तलाशी में कुछ नहीं मिला

शिंदे अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने पालघर पहुंचे थे। सीएम का हेलिकॉप्टर जब रनवे पर उतरा तो वहां पहले से मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारी उन तक पहुंचे और हेलिकॉप्टर की तलाशी लेनी शुरू की। हालांकि इस तलाशी में कुछ नहीं मिला। इस दौरान सीएम ईसी कर्मियों बातचीत करते दिखे।

क्या पीएम, शाह के बैग चेक हुए-उद्धव

उद्धव ठाकरे का दावा है कि ईसी के अधिकारी उनका बैग दो बार यवतमाल और लातूर में चेक कर चुके हैं। उद्धव का आरोप है कि ऐसा विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। उद्धव ने पूछा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जब महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने आए थे तो क्या उनके भी बैग चेक हुए?

End Of Feed