देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा अचानक बढ़ी, सुरक्षा एजेंसी का अलर्ट; हथियारों के साथ हुए तैनात और जवान
Devendra Fadnavis's security: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में अचानक से इजाफा कर दिया गया है। फडणवीस की सुरक्षा के लिए नागपुर पुलिस के "फोर्स वन" टीम के जवानों को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसी के अलर्ट के बाद डिप्टी सीएम की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।
अचानक से बढ़ाई गई देवेंद्र फडणवीस की सिक्योरिटी।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत किस ओर करवट लेने वाली है, इसका फैसला करने के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 20 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे। चुनावी सरगर्मी को देखते हुए सियासी उठापटक का दौर जारी है। इसी कड़ी में सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में अचानक से इजाफा कर दिया गया है।
अचानक से बढ़ा दी गई देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा अचानक से बढ़ा दी गई है। जब देवेंद्र फडणवीस नागपुर के एयरपोर्ट पहुंचे तो अलग से पुलिस के जवान तैनात हो गए। नागपुर पुलिस की "फोर्स वन" टीम के जवान हथियारों के साथ तैनात किये गए है। ये जवान हथियारों के साथ अलर्ट मोड़ में तैनात किये गए हैं।
देवेंद्र फडणवीस के घर पर भी बढ़ाई गई सिक्योरिटी
इतना ही नहीं देवेंद्र फडणवीस के घर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, उनके घर के मुख्य द्वार पर भी "फोर्स वन" टीम के जवानों को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। आपको बता दें, मौजूदा समय पर देवेंद्र फडणवीस को Z प्लस सुरक्षा दी गई है, लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी से मिले इनपुट के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गयी है।
हालांकि माना ये जा रहा है कि जिस तरह से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकी और अपना नाम बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में लगातार गतिविधि कर रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुरक्षित रखने के लिए ये सुरक्षा बढ़ाई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited