RSS News: 'संघ परिवार जोड़ने वाला तोड़ने वाला नहीं' बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde on RSS: एकनाथ शिंदे ने कहा, 'देश में जहां कहीं भी कोई आपदा आती है, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता सबसे पहले दौड़कर जाता है और लोगों की मदद करता है। ।'
एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
Eknath Shinde on RSS: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार को नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। भाजपा के भी कई कद्दावर यहां पहुंचे थे। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने संघ की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि संघ परिवार जोड़ने वाला है, ना कि तोड़ने वाला।
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत ही पवित्र भूमि है। हम इसका दिल से सम्मान करते हैं। यहां आने के बाद हमें आनंद की अनुभूति प्राप्त हो रही है। मैं कहना चाहूंगा कि यहां आने के बाद हर व्यक्ति को ऊर्जा और आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'संघ परिवार हमें यह सिखाता है कि निरपेक्ष भाव से हमें सेवा कैसे करनी है। यह हमें संघ परिवार सिखाता है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मेरे लिए संघ परिवार कोई नया नहीं है। मेरी शुरुआत ही शाखा से हुई है। इस बात का मुझे अभिमान है कि मैं हमेशा से ही संघ परिवार का हिस्सा रहा हूं। संघ ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।'
ये भी पढ़ें- 'हमें जेल भेजने की...', फडणवीस-उद्धव की मुलाकात के बाद सामने आया शिंदे का बयान
शिंदे ने संघ के निस्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अगले साल संघ परिवार को पूरे 100 साल हो रहे हैं। यह बहुत ही गर्व की बात है कि संघ को पूरे 100 साल होने जा रहे हैं। देश में कई तरह की संस्थाएं शुरू होती हैं। लेकिन, फिर बाद में बंद हो जाती है। कोई भी संस्था लंबे समय तक अपना सफर तय नहीं कर पाती है। लेकिन, संघ ने ऐसा करके दिखाया है। आगे भी संघ इसी तरह से देश की सेवा करता रहेगा।'
शिंदे के मुताबिक शिवसेना और संघ परिवार के विचार समान हैं। उन्होंने कहा, 'शिवसेना और संघ परिवार का विचार भी समान है। मुझे यहां आकर सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है, जिसे मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। संघ ने हमें बहुत कुछ सिखाया है।' उन्होंने कहा, 'जिसे सामाजिक काम निरपेक्ष भाव से करना है, उसे एक बार जरूर यहां आना चाहिए और यहां से प्रेरणा लेने के बाद जन सेवा करनी चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Non Veg Food: टिफिन में नॉनवेज लेकर स्कूल आने वाले बच्चों को हाईकोर्ट से मिली राहत
अब कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मुझे घुटने में लगी चोट, खरगे ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर दी जानकारी
'अगर आप मौज-मस्ती के लिए बच्चे पैदा करते हैं...': live-in relationships पर क्या बोले नितिन गडकरी
Maharashtra Politics: कौन हैं राम शिंदे? जिन्हें निर्विरोध महाराष्ट्र विधान परिषद का सभापति किया गया निर्वाचित
धक्कामुक्की में BJP के 2 सांसदों को सिर में लगी चोट, आरएमएल अस्पताल के ICU में दोनों MP, PM ने फोन पर हाल-चाल जाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited