RSS News: 'संघ परिवार जोड़ने वाला तोड़ने वाला नहीं' बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde on RSS: एकनाथ शिंदे ने कहा, 'देश में जहां कहीं भी कोई आपदा आती है, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता सबसे पहले दौड़कर जाता है और लोगों की मदद करता है। ।'

एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

Eknath Shinde on RSS: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार को नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। भाजपा के भी कई कद्दावर यहां पहुंचे थे। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने संघ की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि संघ परिवार जोड़ने वाला है, ना कि तोड़ने वाला।

उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत ही पवित्र भूमि है। हम इसका दिल से सम्मान करते हैं। यहां आने के बाद हमें आनंद की अनुभूति प्राप्त हो रही है। मैं कहना चाहूंगा कि यहां आने के बाद हर व्यक्ति को ऊर्जा और आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है।'

उन्होंने आगे कहा, 'संघ परिवार हमें यह सिखाता है कि निरपेक्ष भाव से हमें सेवा कैसे करनी है। यह हमें संघ परिवार सिखाता है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मेरे लिए संघ परिवार कोई नया नहीं है। मेरी शुरुआत ही शाखा से हुई है। इस बात का मुझे अभिमान है कि मैं हमेशा से ही संघ परिवार का हिस्सा रहा हूं। संघ ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।'

End Of Feed