हेलीकॉप्टर के रास्ता भटकने पर परेशान हो गए अजित पवार, फडणवीस के चेहरे पर नहीं आई कोई शिकन

Maharashtra: महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा उद्योग मंत्री उदय सामंत बुधवार को बाल-बाल बच गए। दरअसल, मानसूनी बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ के चलते गढ़चिरौली में हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद अजित पवार ने पूरा किस्सा सुनाया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार

मुख्य बातें
  • हेलीकॉप्टर में उद्योग मंत्री उदय सामंत भी थे मौजूद।
  • सूझबूझ के साथ पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग।
  • अजित पवार ने की पायलट की प्रशंसा।
Maharashtra: महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा उद्योग मंत्री उदय सामंत बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब नागपुर से गढ़चिरौली जा रहा उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण रास्ता भटक गया।

सुरक्षित लैंडिंग

हालांकि, पायलट बड़ी कुशलता से हेलीकॉप्टर को वापस रास्ते पर ले आया और गढ़चिरौली में उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई। तीनों गढ़चिरौली जिले के अहेरी तहसील में 10 हजार करोड़ रुपये के सूरजगढ़ इस्पात की एकीकृत इस्पात परियोजना के शिलान्यास के लिए यहां आये थे।
अजित पवार ने कार्यक्रम के दौरान घटना का जिक्र करते हुए हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए पायलट के कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
End Of Feed