महाराष्ट्र में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, किसे कितनी सीटें? क्या कहता है ओपिनियन पोल
महाराष्ट्र में मुकाबला दिलचस्प है। एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला महायुति है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की अगुवाई वाला एमवीए। महायुति में बीजेपी के साथ शिवसेना (एकनाथ शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) हैं। वहीं महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के साथ शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एनसीपी (शरद पवार) है।

महाराष्ट्र का ओपिनियन पोल
Maharashtra Assembly Elections 2024 Opinion Poll: महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी तेज है। टाइम्स नाउ नवभारत के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है जिसमें महाराष्ट्र में करीब साढ़े 42 हजार लोगों से सवाल पूछे गए हैं। इस साल खास तौर पर महाराष्ट्र के नतीजे पर सभी की नजरें रहेंगी। यहां का सियासी समीकरण काफी उलझा हुआ है। एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला महायुति है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की अगुवाई वाला एमवीए। महायुति में बीजेपी के साथ शिवसेना (एकनाथ शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) हैं। वहीं महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के साथ शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एनसीपी (शरद पवार) है।
एकनाथ शिदे के कामकाज को लेकर आपकी क्या राय है?
बहुत अच्छा कामकाज -35%
औसत कामकाज - 21%
बिल्कुल अच्छा नहीं - 30%
कह नहीं सकते - 14%
एनसीपी (अजित पवार) की भूमिका को लेकर आपका क्या मत है?
एनसीपी (अजित पवार) निर्णायक भूमिका में होंगे - 34%
कोई खास भूमिका नहीं - 28%
भूमिका औसत होगी - 24%
कह नहीं सकते - 14%
महायुति के लिए चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार की घोषणा को लेकर आपका क्या मत है?
चुनाव में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा- 41%
नुकसान उठाना पड़ सकता है - 33%
कोई खास असर नहीं पडे़गा - 16%
कह नहीं सकते - 10%
एमवीए के लिए चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार की घोषणा को लेकर आपका क्या मत है?
चुनाव में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा- 32%
नुकसान उठाना पड़ सकता है - 40%
कोई खास असर नहीं पडे़गा - 19%
कह नहीं सकते - 9%
लाडली बहन योजना कितनी प्रभावी होगी?
बहुत ज्यादा नहीं - 55%
कोई लाभ नहीं - 10%
कुछ हद तक प्रभावी - 21%
कह नहीं सकते - 8%
प्रचार का एक तरीका-6%
चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या होगा?
सीएम उम्मीदवार - 32%
रोजगार - 16%
गठबंधन - 29%
आरक्षण - 23%
अजित पवार वापस चाचा शरद पवार के साथ आ सकते हैं?
हां - 41%
नहीं - 36%
कह नहीं सकते - 23%
आपका पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?
एकनाथ शिंदे - 27%
देवेंद्र फडणवीस - 21%
उद्धव ठाकरे - 23%
शरद पवार - 9%
अन्य - 20
महाराष्ट्र वोट शेयर और सीटेंबीजेपी
वोट शेयर : 25.8 फीसदी
सीटें : 95-10
शिवसेना शिंदे
वोट शेयर : 14.2 फीसदी
सीटें : 19-24
एनसीपी (अजित)
वोट शेयर: 5.2 फीसदी
सीटें : 7-12
कांग्रेस
वोट शेयर: 18.6 फीसदी
सीटें : 42-47
शिवसेना (उद्धव ठाकरे)
वोट शेयर : 17.6
सीटें : 26-31
एनसीपी (शरद पवार)
वोट शेयर : 6.2
सीटें : 23-28
अन्य
सीटें : 11-16
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

पाकिस्तान को एक और झटका! 23 जून तक बढ़ा NOTAM; इंडियन एयर स्पेस में नहीं आ सकेंगे PAK के विमान

'ऑफिस बाद में खुल जाएगा, पहले जान बचाओ'...भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी कमांडर हो गया था फरार

NSA अजित डोभाल अगले हफ्ते जाएंगे रूस, भारत-पाक तनाव के बीच होगा दौरा- सूत्र

आईपीएल के नाम पर लोग कर रहे सट्टेबाजी, खेल रहे हैं ऑनलाइन जुआ...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की अहम टिप्पणी

पाकिस्तान को यूं नहीं छोड़ेगा भारत, एफएटीएफ की निगरानी सूची में डालने के लिए पेश करेगा पुख्ता सबूत: सूत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited