मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी मीडियाकर्मी बन शख्स ने फेंके कागज; हुआ गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी सेंध
Maharashtra Assembly Election: मुंबई के एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बाधा डालने के आरोप में 53 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कानपुर निवासी शक्ति प्रकाश भार्गव के रूप में हुई है। आरोपी ने रविवार को बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स स्थित होटल में उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए फर्जी मीडिया पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था। हालांकि, भार्गव के खिलाफ यह कोई नया मामला नहीं है। विवादों से उसका पुराना नाता रहा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शख्स ने लाल इमली मिल घोटाले को लेकर शोर मचाकर बैठक में बाधा डाली और गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कागज फेंके। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और उसे बैठक से बाहर ले जाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।
भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज
अधिकारी ने बताया कि भार्गव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक भार्गव कानपुर में लाल इमली मिल घोटाले से संबंधित उसकी शिकायतों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से परेशान था। वह इस मुद्दे को लेकर लगाकार सक्रिय था लेकिन उसे कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच की रही है। कथित मिल घोटाला उन श्रमिकों के खातों से धन की हेराफेरी से जुड़ा है जो कानपुर स्थित इकाई में काम नहीं करते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited