कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने BJP-RSS को बताया जहरीला सांप, भड़की भाजपा

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है, ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे।

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की तुलना जहरीले सांप से की है। खड़गे ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है, ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।

अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान महाराष्ट्र के लोगों को भाजपा और उसके समर्थकों के खिलाफ भड़काने के लिए है। आज फिर साबित हो गया है कि अगर कांग्रेस-एमवीए सरकार सत्ता में आती है, तो उनका समर्थन न करने वाले लोगों की जान को खतरा होगा। उन्होंने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान भड़काऊ है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। चुनाव आयोग को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

शाह और योगी पर भी निशाना साधा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दौराप भाजपा के साथ अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या, मैदान में उतरे उसके उम्मीदवारों की संख्या से अधिक है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री (अमित शाह) और अन्य नेता यहां आए हैं। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां थे। पता नहीं उन्हें क्या हुआ। उत्तर प्रदेश में झांसी के एक अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चे मर गए। इसके बावजूद महाराष्ट्र में उनकी जनसभाएं नहीं रुकीं।

End Of Feed