महाराष्ट्र चुनाव: जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार के घर फायरिंग, 3 राउंड फायर कर भागे हमलावर

Firing on Independent Candidate in Maharashtra: निर्दलीय प्रत्याशी अहमद हुसैन ने बताया कि सुबह तड़के 4 बजे वह अपने पहली मंजिल के बेडरूम में सोये हुए थे, तभी उनके घर पर फायरिंग हुई। हमलावरों ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें दो गोलियां खिड़की के शीशों पर लगीं।

Firing

महाराष्ट्र में निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर गोलीबारी।

Firing on Independent Candidate in Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बड़ी खबर सामने आई है। यहां के जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार अहमद हुसैन के घर पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आज तड़के 4 बजे उनके घर पर फायरिंग की गई। अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर 3 राउंड फायर किए और फरार हो गए। इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है, जिसके बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी अहमद हुसैन ने बताया कि सुबह तड़के 4 बजे वह अपने पहली मंजिल के बेडरूम में सोये हुए थे, तभी उनके घर पर फायरिंग हुई। हमलावरों ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें दो गोलियां खिड़की के शीशों पर लगीं। हालांकि, इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई है। फायरिंग की जानकारी मिलते ही एसपी माहेश्वरी रेड्डी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

20 नवंबर को होना है मतदान

बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, आज शाम से महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर इस तरह का हमला चौंकाने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited