महाराष्ट्र : 512 किलो प्याज की बिक्री से मिले महज 2.49 रुपए, किसान का छलका दर्द

महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान को उस समय जबरदस्त झटका लगा जब उसे पता चला कि जिले के एक व्यापारी को उसके द्वारा बेची गई 512 किलो प्याज से केवल 2.49 रुपये मिले।

512 किलो प्याज से केवल 2.49 रुपये मिले

देश में किसानों की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है, अक्सर ऐसे किस्से सामने आ जाते हैं जो बताते हैं कि देश में किसान किस दुर्दशा में जी रहे हैं। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिलता है और उनकी आर्थिक स्थिति जस की तस बनी रहती है। महाराष्ट्र में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां किसान को उसकी फसल का इतना कम दाम मिला कि आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

संबंधित खबरें

किसान राजेंद्र चव्हाण ने बेची थी 10 बोरी प्याज

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान को उस समय जबरदस्त झटका लगा जब उसे पता चला कि जिले के एक व्यापारी को उसके द्वारा बेची गई 512 किलो प्याज से केवल 2.49 रुपये मिले। सोलापुर की बरशी तहसील निवासी किसान राजेंद्र चव्हाण (63) ने कहा कि पिछले सप्ताह उनकी प्याज को सोलापुर बाजार परिसर में एक रुपये प्रति किलो की कीमत मिली और सभी कटौतियों के बाद उन्हें ढाई रुपए मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed