जिसको हमारे पिताजी ने आसरा दिया था आज वो मालिक बनने चले हैं- उत्तर भारतीयों के कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने BJP-शिंदे को घेरा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि यह शिवसेना की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए है। इस दौरान उद्धव ने हिंदी में ही अपना स्पीच दिया। उन्होने कहा कि बहुत दिनों बाद हिंदी में वो बोल रहे हैं।

मैं कांग्रेस के साथ नहीं गया था, आप लोगों ने मुझे धकेला- उद्धव ठाकरे

मुंबई में उत्तर भारतीयों से जुड़े हुए एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर हमला किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिसको हमारे पिताजी ने आसरा दिया था, आज वो मालिक बनने चले हैं।

हिंदी में संबोधन

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने अपना स्पीच हिंदी में ही दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने मेरा धनुष बाण छीन लिया है लेकिन अब प्रभु राम चन्द्र मेरे साथ आ गए हैं। मैंने कल चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो मेरा धनुष बाण लेकर मेरे सामने आएं, मैं मशाल लेकर उसका जवाब दूंगा।

End Of Feed