उद्धव गुट को झटकाः पूर्व मंत्री ने थामा शिंदे की शिवसेना का हाथ, ठाकरे ने पांच साल पहले नहीं दिया था टिकट

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बाबत समाचार एजेंसी एएनआई से बुधवार को कहा- मैं डॉ.दीपक सावंत का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं। हमें उनके अनुभवों से लाभ मिलेगा।

डॉ.दीपक सावंत को अपने गुट वाली शिवसेना में शामिल कराने के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बुधवार (15 मार्च, 2023) को सियासी तौर पर झटका लगा है। सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ.दीपक सावंत सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। वह सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए।

डॉ.सावंत तब की एकीकृत शिवसेना के विधान पार्षद थे। साल 2014 से 2018 तक देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्हें तब कैबिनेट से हटा दिया गया था और वर्ष 2018 में उद्धव ने विधान परिषद चुनाव के लिए टिकट भी नहीं दिया था।

End Of Feed