Maharashtra: अमरावती जेल में जोरदार धमाका, बॉल के अंदर विस्फोटक रखकर फेंका; जांच में जुटी पुलिस

Amravati Central Jail: महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर शनिवार की रात जोरदार धमाका हुआ। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर है।

अमरावती सेंट्रल जेल में हुआ जोरदार धमाका

Amravati Central Jail: महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल में जोरदार धमाका हुआ। शुरुवाती जांच के मुताबिक जेल के अंदर देसी बम या बॉल के अंदर पटाखा फेंकने से धमाका हुआ। हालांकि, इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना शनिवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी पहुंचे इनके अलावा डीसीपी समेत कई आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक की टीम पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लास्टिक क्रिकेट बॉल में पटाखा या विस्फोटक भरकर जेल के पीछे की दीवार से किसी ने फेका था। एक बॉल फटा जबकि दूसरा जिंदा मिला। पुलिस CCTV के जरिए विस्फोटक बॉल फेंकने वाले की तलाश में जुटी है। विस्फोट में किस तरह का बारूद था उसकी जांच फोरेंसिक की जांच के बाद पता चलेगा।

End Of Feed