दिल्ली में नहीं बनी बात! अब मुंबई में होगा फैसला, अमित शाह संग बैठक के बाद भी महाराष्ट्र सीएम पर सस्पेंस बरकरार

Maharashtra CM Suspense: दिल्ली में देर रात अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मुंबई लौट आए हैं। शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र सीएम को लेकर एक अन्य बैठक मुंबई में होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया जाएगा।

महाराष्ट्र सीएम पर सस्पेंस बरकरार।

Maharashtra CM Suspense: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? विधानसभा चुनाव के बाद यह सवाल हर किसी के मन में है। इसका जवाब तलाशने के लिए मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है, लेकिन सस्पेंस बरकरार है। महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर गुरुवार देर रात तक अमित शाह के आवास पर महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक हुई। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली, जिसमें जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

इस बैठक के बाद तीनों नेता वापस मुंबई लौट आए हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में सीएम का नाम के संकेत दे दिए गए हैं, लेकिन इस पर अंतिम चर्चा मुंबई में होगी। इसको लेकर आज बैठक हो सकती है, इसके संकेत शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में ही नए सीएम का नाम तय किया जाएगा, इसको लेकर बैठक होगी।

सीएम पद को लेकर कोई बाधा नहीं- शिंदे

दिल्ली में बैठक के बाद मुंबई लौटे एकनाथ शिंदे ने के कहा कि अमित शाह व जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही। उन्होंने बताया महाराष्ट्र सीएम को लेकर यह पहली बैठक थी। एक अन्य बैठक मुंबई में होगी, जिसमें सीएम का नाम तय कर लिया जाएगा। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा शाह द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेंगे। इससे महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के लिए अपने उम्मीदवार को चुनने का रास्ता साफ हो गया। शिंदे ने कहा, यह 'लाडका भाऊ' (प्यारा भाई) दिल्ली आ गया है और 'लाडका भाऊ' पद मेरे लिए किसी भी अन्य चीज से अधिक है।

End Of Feed