Exclusive: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच NCP नेता प्रफुल पटेल ने विपक्षी एकता को लेकर कह दी बड़ी बात

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की NDA सरकार में शामिल होने के फैसले पर NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल से टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने खास बातचीत की। उन्होंने विपक्षी एकता और नरेंद्र मोदी को लेकर कई बड़ी बातें कहीं।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की NDA सरकार में शामिल होने के फैसले पर NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि जैसा अजित पवार ने कहा कि हमने जो भी फैसला लिया है वो पार्टी के तौर पर लिया है, सामूहिक निर्णय लिया है। किसी पर कोई दबाव नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता शरद पवार ने जो भी कहा है मैं उसपर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। वे हमारे लिए सम्माननीय हैं और हमेशा रहेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल से खास बातचीत की। पटेल ने बताया कि ये जो आज निर्णय हुआ ये एनसीपी का निर्णय है। एक बड़ा फैसला हुआ है और ये अजित पवार के नेतृत्व में शामिल हुए हैं ये पार्टी का निर्णय है।

मेरे आदरणीय नेता है हैं शरद पवार

प्रफुल पटेल ने कहा कि शरद पवार जी के साथ मैं कई वर्षों से काम करते आया हूं, वो मेरे आदरणीय नेता है और मैं उनके बयान पर कोई टिपण्णी नहीं करूंगा। आज का फैसला इसको मैं पार्टी के दायरे में देखूंगा। विधायकों की बैठक हुई और ये तय हुआ हमें सरकार में शामिल होना चाहिए। ये सरकार पोस्ट पोल्ल अलायन्स था। अजित जी ने शपथ ली थी। शिवसेना नेचुरल पार्टनर था ही नहीं। हमने सेना का दमन थमा जब ये बीजेपी से अलग हुए। बीजेपी के साथ जाना इसलिए जरुरी महसूस हुआ।

विपक्षी दलों के विचार एक नहीं हैं, गठबंधन संभव नहीं

पटेल ने कहा कि हमें इस गठबंधन में समस्या आगे नजर आ रही थी। मैंने कहा जैसे आप विपक्ष की बात करें सभी दलों की भाषा को जमीन पर उतरना बहुत मुश्किल है। मीटिंग में साफ दिख गया सब के क्या व्यू हैं। सभी विपक्षी दलों ucc पर अलग-अलग विचार हैं। जब तक एक विपक्षी दल 200 सीटें लेकर नहीं आता है तभी उसके इर्द गिर्द गठबंधन बन सकता है। नहीं तो ये संभव नहीं है।

End Of Feed