Maharashtra Politics: अजित पवार की पार्टी को लगा बड़ा झटका, पिंपरी-चिंचवाड़ के अध्यक्ष समेत 4 शीर्ष नेताओं ने दिया इस्तीफा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के चार नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।

अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) को लगा बड़ा झटका

मुख्य बातें
  • अजीत गव्हाणे ने शहर अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
  • अपरिहार्य कारणों को बताया इस्तीफे का कारण
  • चारों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे को भेजा इस्तीफा

Maharashtra Politics: पिंपरी चिंचवाड़ में अजित पवार खेमे को बड़ा झटका लगा है। अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) को झटका देते हुए पिंपरी-चिंचवाड़ के शहर अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अजित गव्हाणे ने पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे को अपना इस्तीफा भेजा है। अजित गव्हाणे के साथ पिंपरी चिंचवाड़ के दो पूर्व नगरसेवकों ने भी सुनील तटकरे को अपना इस्तीफा भेजा है।

इस्तीफे में अजित गव्हाणे ने लिखा कि मैं पिंपरी-चिंचवाड़ का शहर अध्यक्ष हूं। मगर कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से शहर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है। आवेदन पर विचार करने का अनुरोध करता हूं। जानकारी के अनुसार, वे जल्द ही प्रतिद्वंद्वी शरद पवार खेमे में शामिल हो जाएंगे।

End Of Feed