Maharashtra Politics: शिंदे शिवसेना के मंत्रियों से हलफनामा लेंगे कि वे आधे कार्यकाल के बाद ही मंत्रिमंडल छोड़ देंगे!

shiv sena minister: शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने विधायकों में असंतोष के बीच जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियों से शपथपत्र लेने की योजना बनाई है

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुख्य बातें
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना अपने नए शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों से शपथपत्र लेगी
कि वे ढाई साल बाद पद छोड़ने को तैयार हैं ताकि अन्य दावेदारों के लिए जगह बनाई जा सके
शिंदे ने घोषणा की कि उनकी पार्टी ने 'perform or perish' policy की नीति अपनाई है

Maharashtra Politics: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना जल्द ही अपने नए शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों से शपथपत्र (affidavits) लेगी कि वे ढाई साल बाद पद छोड़ने को तैयार हैं ताकि अन्य दावेदारों के लिए जगह बनाई जा सके। मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि शपथपत्र इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि शिंदे चाहें तो आधिकारिक तौर पर उन्हें हटा सकें।

शिंदे ने घोषणा की कि उनकी पार्टी ने 'perform or perish' policy की नीति अपनाई है और जो काम करेगा वह बना रहेगा।भाजपा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर हटाए गए शिवसेना के तीन विधायक दीपक केसरकर, अब्दुल सत्तार और तानाजी सावंत बहुत नाखुश बताए जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि संजय राठौड़, शिवसेना के एक और मंत्री, जिनके खिलाफ कई शिकायतें थीं, को इन शिकायतों के बावजूद बरकरार रखा गया है।

End Of Feed