Maharashtra Politics: क्या एकनाथ शिंदे की कुर्सी खतरे में है? बीजेपी को क्यों देनी पड़ी सफाई
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हाल के दिनों में तेजी से सियासी घटनाक्रम में बदलाव आए। एनसीपी नेता बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम बन गए। उसके बाद विपक्षी दलों ने कहना शुरू किया अब एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सीएम पद से छुटी होगी। अजित पवार की ताजपोशी होगी। इसके जवाब में बीजेपी ने कहा कि शिंदे सीएम बने रहेंगे।
बीजेपी ने कहा कि एकनाथ शिंद महाराष्ट्र के सीएम बने रहेंगे (तस्वीर-फेसबुक)
Maharashtra Politics: अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद विपक्षी दलों ने कहना शु्रू कर दिया था कि एकनाथ शिंदे का टाइम ओवर हो गया है। वह बहुत कम दिनों के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे। इसी बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने स्पष्ट कहा कि विपक्षी दल एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं लेकिन वह राज्य के सीएम बने रहेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फड़नवीस समेत हमारे सभी सीनियर नेता पहले ही बता चुके हैं कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सीएम बने रहेंगे। वह राज्य के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। विपक्षी दल भ्रम पैदा कर रहे हैं। उधर अजित पवार के महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को शिवसेना के जनप्रतिनिधियों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की और कहा कि परेशान होने की कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें- NCP Crisis: किसकी होगी NCP और नंबर गेम में कौन आगे? यहां जानें महाराष्ट्र की सियासत का पूरा गणित
बदलेगा महाराष्ट्र का सीएम-संजय राउत
इससे पहले दिन में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार और आठ अन्य विधायकों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल होने के मद्देनजर आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदला जा सकता है। संजय राउत ने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदला जा सकता है।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर सभी को भरोसा
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थन में सामने आए और कहा कि कोई भी नेता नाखुश नहीं है और उन्हें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है। हमारे पास 200 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। कोई भी नेता नाखुश नहीं है और सभी को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर भरोसा है।
अजित पवार बनेंगे सीएम- सामना
इससे पहले रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' में दावा किया गया था कि एकनाथ शिंदे और 16 विधायक, जो करीब एक साल पहले शिवसेना में विभाजन का हिस्सा थे, संविधान के अनुसार अयोग्य होने जा रहे हैं। साथ ही लिखा गया कि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन इस बार 'डील' फाइनल हो गई है। पवार सिर्फ उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं गए थे। जल्द ही, संविधान के अनुसार, एकनाथ शिंदे और उनके बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा और अजित पवार की ताजपोशी होगी।
नाटकीय तरीके से शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शामिल अजित पवार
इससे पहले रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए और एक आश्चर्यजनक और नाटकीय राजनीतिक कदम में रविवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसने अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल दिए। इसका राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा।
चिंता की कोई बात नहीं-सीएम शिंदे
शिवसेना प्रवक्ता और विधायक संजय शिरसाट ने मंगलवार को संकेत दिया था कि ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पार्टी के एक वर्ग में कुछ बेचैनी है। अजित पवार खेमे से 9 मंत्रियों के शामिल होने के बाद शिंदे-फडणवीस कैबिनेट में कुल 29 मंत्री हो गए हैं, जबकि 14 पद अब भी खाली हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि बीजेपी और शिवसेना एक साल से सरकार में हैं और एनसीपी अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट के सरकार में शामिल होने से इसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited