'क्या चीज है शरद पवार?' घर के बाहर लगे नए पोस्टर, समझिए मायने

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर अलग मोड़ पर जाती दिख रही है। शरद पवार के घर के बाहर नए पोस्टर्स लगे हैं, जिसमें उनके भतीजे अजित पवार पर तीखा तंज कसा गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि 'जो अपना नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा।'

महाराष्ट्र की सियासत में क्या होने वाला है?

Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चाचा-भतीजे की जंग पर अभी फुलस्टॉप नहीं लगा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बीते दिनों जमकर उठापटक देखने को मिली। चाचा शरद पवार को उनके भतीजे अजित पवार ने ऐसा गच्चा दिया कि सभी की आंखें फटी रह गईं। अब शरद पवार के घर के बाहर लगे नए पोस्टर में इशारों-इशारों में अजित पर तीखा प्रहार किया गया है, साथ ही ये भी संकेत दिया गया है कि कुछ बड़ा होने वाला है।

महाराष्ट्र की सियासत में पोस्टर के जरिए प्रहार

शरद पवार के घर के बाहर नए पोस्टर्स लगाए गए हैं। शरद पवार गुट के यूथ नेताओं द्वारा लगाए गए इस पोस्टर्स में लिखा हुआ है कि 'एनसीपी से साहब नहीं साहब से NCP है।' साथ ही इसमें ये भी लिखा गया है कि कोई इसे मिटा नहीं सकता। इशारों-इशारों और शायराना अंदाज में पवार के विरोधियों को भी ये संकेत दिया गया है कि अब सियासत में कोई नया मोड़ आने वाला है।

शायराना अंदाज में विरोधियों पर कसा तंज

'इस हस्ती को ना तेरा जुल्म ना तेरा कोई वार, शायद तुमने अभी तक जाना नहीं क्या चीज है शरद पवार।' इसके साथ ही पोस्टर पर #youthwithsaheb लिखा हुआ है। वहीं कुछ और पोस्टर्स लगाए गए हैं जिसमें लिखा हुआ है "जो अपना नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा।"

End Of Feed