Maharashtra News: 'आज के मोदी बालासाहेब ठाकरे की कृपा' संजय राउत पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए

Sanjay Raut on PM Modi: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर निशाना साधते हुए बयान दिया है।

सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा है

उद्धव ठाकरे गुट (UB) ने पुणे में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जिसमें हिस्सा लेते हुए ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम मोदी, (PM Modi) सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी से बालासाहेब (Balasaheb Thackeray) का रिश्ता जोड़ते हुए बड़ी बात कह दी, वहीं राउत ने कहा, आज भी हजारों कश्मीरी पंडित शरणार्थी की जिंदगी जी रहे हैं।

सांसद संजय राउत ने कहा, आज के मोदी (नरेंद्र मोदी) बालासाहेब ठाकरे (बालासाहेब ठाकरे) की कृपा हैं, शिवसेना एक उफनता हुआ सागर है वहीं राउत ने फडणवीस से कहा, 'देखिए...पुणे के मैदान में कैसे उतर रही है शिवसेना' सोचिए क्या 2024 के बाद आप बचे रहेंगे'

राउत ने इस मौके पर कश्मीरी पंडितों का भी जिक्र किया और सवाल उठाते हुए पूछा-आज भी हजारों कश्मीरी पंडित शरणार्थी की जिंदगी जी रहे हैं, बताओ कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ? साथ ही कहा कि कई कश्मीरी पंडित बालसाहेब ठाकरे का सम्मान करते हैं, क्योंकि बाला साहब ने कश्मीरी पंडितों के लिए काम किया इसलिए उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहा जाता है।

End Of Feed