उद्धव का हाल 'कभी खुशी कभी गम' जैसा! एक तरफ करीबी के छोड़ कर जाने का दुख तो दूसरी ओर शिंदे गुट में असंतोष से खुशी
शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार हाल ही में अपने चाचा से बगावत करके भाजपा के साथ जा चुके हैं। अजित पवार के इस कदम के बाद से शिंदे गुट के विधायाक नाराज बता जा रहे हैं।
महाराष्ट्र की सियासत में जारी के पाला बदलने का खेल
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में पाला बदलने का खेल जारी है। पाला बदलने के इस खेल में उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) का हाल कभी खुशी कभी गम जैसा है। एक तरफ उनके करीबी नेता एक के बाद एक छोड़कर शिंदे गुट के जा रहे हैं, तो दूसरी ओर अजित पवार के एनडीए में साथ जाने के बाद से शिंदे खेमा भी नाराज बताया जा रहा है। अब उद्धव ठाकरे शिंदे गुट में टूट की आशंका से खुश होंगे या फिर अपने साथियों के धोखे से दुखी ये तो कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव का हाल कुछ ऐसा ही है।
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar: मैं ही हूं NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष- दिल्ली में शरद पवार का दावा, मिलने पहुंचे राहुल गांधी
नीलम गोरे ने छोड़ा साथ
शिवसेना (यूबीटी) नेता नीलम गोरे ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ दी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गईं।उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी कहे जाने वाले गोरे मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की मौजूदगी में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं। गोरे महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष हैं। उद्धव गुट से उनका दलबदल वरिष्ठ शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस दावे के एक दिन बाद हुआ है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रतिद्वंद्वी शिंदे सेना के कई विधायक राकांपा नेता अजीत पवार के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद से उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।
खुश होने की वजह
शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार हाल ही में अपने चाचा से बगावत करके भाजपा के साथ जा चुके हैं। अजित पवार के इस कदम के बाद से शिंदे गुट के विधायाक नाराज बता जा रहे हैं। मीटिंग पर मीटिंग हो रही है। उद्धव गुट का दावा है कि कई शिंदे गुट के नेता घर वापसी के लिए तैयार हैं।
महाराष्ट्र के सियासी हालात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी विधायकों में असंतोष के बीच उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस से बृहस्पतिवार देर रात मुलाकात की। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से शिवसेना विधायकों के असहज होने की खबरों का शिंदे द्वारा खंडन किए जाने के कुछ दिन बाद यह बैठक हुई। शिंदे ने दावा किया है कि वह 2024 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
रविवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में राकांपा नेताओं के शामिल होने से मंत्रियों की संख्या अब 29 हो गई है। मंत्रिमंडल में अभी 14 और मंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited