महाराष्ट्र कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालीं विधायक सुलभा खोडके पार्टी से निष्कासित

Maharashtra Congress expelled Amravati MLA Sulabha Khodke: अमरावती से विधायक सुलभा खोडके उन सात विधायकों में से एक थीं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। इसकी वजह से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल की हार हुई थी।

Maharashtra Congress expelled Amravati MLA Sulabha Khodke

कांग्रेस ने विधायक सुलभा खोडके को पार्टी से निकाला।

Maharashtra Congress expelled Amravati MLA Sulabha Khodke: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को अमरावती से विधायक सुलभा खोडके को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बता दें, अमरावती सांसद सुलभा खोडके उन सात विधायकों में से एक थीं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। इसकी वजह से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल की हार हुई थी, जिस कारण महा विकास आघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस पार्टी को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा था।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी शामिल

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने जारी एक बयान में कहा कि खोडके के खिलाफ पार्टी के खिलाफ काम करने की कई शिकायतें मिली थीं। उनके खिलाफ कराई गई जांच में सामने आया कि कांग्रेस विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने का निर्णय पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया।

अजीत पवार की पार्टी में हो सकती हैं शामिल
बताया जा रहा है कि कांग्रेस से निकाले जाने के बाद सुलभा खोडके अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि खोडके के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि खोडके भी अजित पवार नीत राकांपा में शामिल हो सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited