महाराष्ट्र कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालीं विधायक सुलभा खोडके पार्टी से निष्कासित

Maharashtra Congress expelled Amravati MLA Sulabha Khodke: अमरावती से विधायक सुलभा खोडके उन सात विधायकों में से एक थीं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। इसकी वजह से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल की हार हुई थी।

कांग्रेस ने विधायक सुलभा खोडके को पार्टी से निकाला।

Maharashtra Congress expelled Amravati MLA Sulabha Khodke: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को अमरावती से विधायक सुलभा खोडके को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बता दें, अमरावती सांसद सुलभा खोडके उन सात विधायकों में से एक थीं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। इसकी वजह से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल की हार हुई थी, जिस कारण महा विकास आघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस पार्टी को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा था।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी शामिल

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने जारी एक बयान में कहा कि खोडके के खिलाफ पार्टी के खिलाफ काम करने की कई शिकायतें मिली थीं। उनके खिलाफ कराई गई जांच में सामने आया कि कांग्रेस विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने का निर्णय पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया।
End Of Feed